नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए Padmanabh Singh Biography Wiki Net Worth, maharaja padmanabh singh biography in hindi, sawai padmanabh singh net worth लेकर आया हु इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की सवाई पद्मनाभ सिंह कौन है ? Sawai Padmanabh Singh History, Sawai Padmanabh Singh Career आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे तो आइये जानते हैं की सवाई पद्मनाभ सिंह कौन है (Who is Sawai Padmanabh Singh)
- padmanabh singh biography in hindi
- Padmanabh Singh Biography Age Height Family Facts
- Sawai Padmanabh Singh History
- Sawai Padmanabh Singh Career
- sawai padmanabh singh net worth
- maharaja sawai padmanabh singh of jaipur net worth
सवाई पद्मनाभ सिंह कौन है – Padmanabh Singh Biography Wiki Net Worth
आज के लोकतंत्र के दौर में भले ही राजाओं से उनकी ताकत तथा उनका शासन छिन गया हो लेकिन आज भी ऐसे कई राजा एवं राजकुमार तथा उनके वंशज है जिनका शाही ठाठ तथा राजशाही जीवन देखने को मिलता है। ऐसी ही एक शख्सियत है जयपुर के राजा सवाई पद्मनाभ सिंह। सवाई पध्मनाभ सिंह की उम्र तो केवल 21 वर्ष है लेकिन अपनी इतनी कम उम्र में राजा बनने तथा अरबों की संपत्ति के हकदार होने के कारण यह काफ़ी प्रसिद्ध हैं।
अभी हाल ही में ताजमहल विवाद में जयपुर के Royal परिवार ने, दुनिया के सात अजूबों में से एक बेपनाह मोहब्बत की गवाह इस खूबसूरत इमारत ताजमहल पर जयपुर की रॉयल फैमिली की सदस्य और सवाई पद्मनाभ सिंह की माँ दीया कुमारी ने दावा जताया है कि ताजमहल उनको पुरखों की जमीन पर बना है, इस बात के जयपुर राजघराने के पास सबूत भी हैं। इसके बाद से सवाई पद्मनाभ सिंह सुर्ख़ियों में आये यही नहीं ये खुद को भगवान श्री राम का वंशज बताते हैं, मात्र 18 साल की उम्र में Padmanabh Singh इटली के मिलान में Dolce & Gabbana जैसे इंटरनेशनल ब्रांड के लिए ramp walk भी कर चुके हैं।
Padmanabh Singh Biography, Age, Height, Family, Facts, Caste, Wiki & More | sawai padmanabh singh short biography |
---|---|
पूरा नाम (Full Name) | सवाई पद्मनाभ सिंह |
निक नाम (Nik Name) | पाचो ( Paacho ) |
उम्र (Age in 2022) | 24 वर्ष |
जन्म तारीख (BIRTHDAY) | 2 July 1998 |
जन्म स्थान (BIRTH PLACE) | जयपुर राजस्थान |
शरीर की ऊंचाई (HEIGHT) | in centimeters- 178 cm in meters- 1.78 m in Feet Inches- 5’ 10 |
वजन (WEIGHT) | 64 KG |
जाति (CASTE) | राजपूत |
धर्म (Religion) | हिन्दू धर्म |
योग्यता (Qualification) | Pursuing Cultural Heritage Management, Art History, and Italian Language |
हाँबी (Hobbies) | Horse Riding, Playing Polo, Travelling & Reading Books |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
पहचान (identity) | जयपुर शाही परिवार के 303वे वंशज वा वर्त्तमान राजा |
माँ का नाम (mother’s name) | दिया कुमारी ( BJP विधायक ) |
पिता का नाम (father’s name) | नरेंद्र सिंह |
नाना का नाम (maternal grandfather’s name) | भवानी सिंह |
भाई का नाम (brother’s name) | लक्ष्यराज सिंह |
बहन का नाम (sister name) | गौरी सिंह |
शिक्षा (education) | Mayo College Ajmer और Millfield Somerset England |
पेशा (profession) | ( Occupation ) 1. INDIAN Polo Player ( He Led The Country’s National Polo Team ) 2. King Of Jaipur ( Youngest King of Jaipur ) 3. Traveller 4. Model |
पसंदीदा खाना (favorite food) | लाल मांस, जयादातर Traditional Home Food |
नेट वर्थ (net worth) | $2.8 Billion Net Worth |
row23 col 1 | row23 col 2 |
महाराजा पद्मनाभ सिंह का जन्म (Maharaja Padmanabh Singh Birth)
padmanabh singh biography in hindi महाराजा पदमनाभ सिंह का जन्म 12 जुलाई 1998 में हुआ था। पद्मनाभ सिंह, महाराजकुमारी दीया कुमारी तथा महाराज नरेंद्र सिंह के बड़े बेटे हैं। पदमनाभ सिंह का एक छोटा भाई है जिनका नाम राजकुमार लक्ष्यराज सिंह है, जो कि वर्तमान में सिरमौर के महाराजा है। उनकी छोटी बहन का नाम गौरवी है। महाराजा पदमनाभ सिंह की माँ, राजकुमारी दीया कुमारी वर्तमान में संसदीय क्षेत्र सवाईमाधोपुर से भाजपा की विधायक भी हैं।
पद्मनाभ सिंह की माता, महाराजकुमारी दीया कुमारी जयपुर के पूर्व महाराजा भवानी सिंह जी बहादुर की इकलौती संतान हैं। सन् 2002 में महाराजा भवानी सिंह ने पद्मनाभ सिंह को अपना उत्तराधिकारी चुना। उस समय पद्मनाभ सिंह की आयु केवल 5 वर्ष थी। भवानी सिंह जी के गुज़र जाने के बाद उनकी इच्छानुसार पद्मनाभ सिंह का जयपुर के महाराजा के रूप में अनौपचारिक रूप से राज्यभिषेक किया गया जिसके बाद वे जयपुर के बारहवें महाराजा और कच्छावा राजपूत वंश के चालीसवें प्रमुख बन गए।
2002 में जब उन्हें भवानी सिंह जी द्वारा गोद लिया गया तब उस समय जयपुर में बहुत ही भव्य समारोह का आयोजन भी किया गया था। यह समारोह जयपुर के सिटी पैलेस का अब तक का दूसरा सबसे बढ़ा और भव्यशाली समारोह था। महाराजा ब्रिगेडियर भवानी सिंह के पिता सवाई मानसिंह द्वितीय का राजअभिषेक भी उसी स्थान पर 81 वर्ष पहले किया गया था।
अतिरिक्त ज्ञान: राजस्थान शूरवीरों की जन्मभूमि है जहाँ पे अनेक राजाओं ने मुग़लों के खिलाफ युद्ध में अपने प्राण न्योछावर करदिये। इतिहास में ऐसे ही एक राजा भी थे। महाराणा प्रताप और ऐसी ही महान हस्तियों के बारे में जान ने के लिए ऊपर दिए गए लिंक का प्रयोग करें।
महाराजा पद्मनाभ सिंह की शिक्षा है निजी जीवन (Education & Early Life of Maharaja Padmanabh Singh)
पद्मनाभ सिंह ने अजमेर के मेयो कॉलेज से अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड चले गए। वर्तमान में वह इंग्लैंड के मिललिफिएल्ड स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। इंग्लैंड में उन्होंने मिलफिएल्ड स्कूल (Millfield School) में पढाई की व न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी (New York University) से लिबरल आर्ट्स (liberal arts) का कोर्स किया।
महाराजा पद्मनाभ सिंह वर्त्तमान में रोम, इटली में रहते हैं व यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुसीयोलोजी एवं आर्ट्स (University of Museology and Arts) से कला के इतिहास का कोर्स कर रहे हैं। पद्मनाभ सिंह अपने पोलो के पैशन के लिए जाने जाते हैं. पोलो पीढ़ियों से उनके परिवार में खेला जा रहा है। वह भारतीय ओपन पोलो कप के सबसे कम उम्र के विजेता और विश्व कप पोलो टीम के सबसे कम उम्र के सदस्य रह चुके हैं।
पोलो के अलावा महाराजा पद्मनाभ सिंह फैशन में बेहद दिलचस्पी रखते हैं व वह 2018 की ‘Forbes 30 under 30’ लिस्ट में भी रह चुके हैं। पद्मनाभ सिंह जी अक्सर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। आप इनका इंस्टाग्राम यहाँ से देख सकते हैं।
राजकुमार पद्मनाभ सिंह का राज्य अभिषेक (Padmanabh Singh Coronation)
27 अप्रैल 2011 में महाराजा सवाई पदमनाभ सिंह जी को अनौपचारिक तौर पर जयपुर का नया महाराजा घोषित किया गया। उस समय उनकी उम्र 13 वर्ष थी। उनके राज्य अभिषेक के लिए जयपुर के सिटी पैलेस में एक बहुत ही भव्य समारोह का आयोजन भी किया गया। शाही अंदाज में उनको ताज पहनाया गया और ताज पहनाते समय उनको 12 तोपों की सलामी भी दी गयी।
इसके साथ ही पद्मनाभ सिंह जी करीबन 20 हजार करोड़ की संपत्ति के वारिस व कच्छावा राजपूत वंश के प्रधान बन गए। पद्मनाभ सिंह वर्तमान में 21 वर्ष के हैं व फैशन और पोलो के अलावा घूमने के बेहद शौक़ीन हैं। इनके एक इंटरव्यू के अनुसार यह भविष्य में समाज सेवा से जुड़े काम करना चाहते हैं व राजनीति में भी कदम रख सकते हैं।
Padmanabh Singh Facts – सवाई पद्मनाभ सिंह के बारे में अन्य जानकारी
- JAYPUR (भारत) के सबसे बड़े रजवाड़ों में से एक है, जयपुर की स्थापना 1727 में महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने कीया था, जयपुर में कच्छावा वंश के राजपूतों ने राज किया है, Sawai Padmanabh Singh ह इसी वंश के राजा हैं, व इसको आगे बढ़ा रहे हैं।
- Padmanabh Singh राजघराने से सम्बन्ध रखने के अलावा एक model और एक बेहतरीन polo खिलाड़ी भी हैं, इसके अतिरिक्त वे traveler भी हैं, और उन्हें यात्राएं करना काफी रूचि है, इनके बारे में कहा जाता है कि अबतक वे बहुत सारे देशों की यात्रा कर चुके हैं और सबसे अधिक खर्च भी वे घूमने पर ही करते हैं।
- किंग Sawai Padmanabh Singh ने advance study के लिएNew York University का रुख किया और वहां liberal arts की डिग्री ली. साथ ही रोम की University of Museology and Arts में history of arts की पढ़ाई की. business insider की रिपोर्ट के मुताबिक पद्मनाभ सिंह को उनके दोस्तों के बीच एक खास spanish name पाचो से पुकारा जाता है।
- pink city के इस युवा किंग को सैर सपाटे का ज्यादा शौक है, कहा जाता है कि इसके जरिए वे दुनिया की संस्कृति को करीब से समझना चाहते हैं, वैसे घूमने के मामले में उनके Preference थोड़े अलग हैं, जैसे- वे ईरान को काफी अलग देश मानते हैं और वहां जाना अधिक पसंद करते हैं, माना जाता है कि इस देश के साथ Padmanabh Singh की कुछ निजी यादें भी जुड़ी हैं ।
- वैसे शौकों से अलग इस युवा किंग पद्मनाभ सिंह को अपनी जिम्मेदारियां भी खूब पता हैं, इसी के कारण कि वे लड़कियों की शिक्षा और उनकी मजबूती की काफी तरफदारी करते हैं, आपको बता दें कि किंग Padmanabh Singh की स्वर्गीय दादी राजमाता पद्मिनी देवी भी स्त्री शिक्षा पर अधिक जोर दिया करती थीं, पद्मनाभ सिंह की मां दिव्या कुमारी भी इस काम से जुड़ी हुई हैं, यानी पद्मनाभ सिंह के लिए ये खानदानी विरासत को संभालने जैसा काम है।
- polo के अलावा Padmanabh Singh का एक और शौक International ख्याति पा चुका है, वो है उनका fashion sense, पके हुए गेहुंए रंग के साथ लंबी यूनानी नाक, सख्त ठोड़ी और गठे हुए होंठों के साथ उनका लंबा कद और राजसी चाल चलन भी इसके लिए मुनासिब है, वे Simple लेकिन अधिक महंगे और elegant clothing को पसंद करते हैं, जो शुरुआत से फैशन की जानकारी मिलते रहने के साथ ही मुमकिन है, यही वजह है कि वे महज 24 साल उम्र में ही International Modeling का जाना माना नाम बन चुके हैं, वे world fashion capital मिलान में अरमानी और dolche & gabbana जैसे ब्रांड्स के लिए ramp walk कर चुके हैं।
- बात अगर Padmanabh Singh की संपत्ति की करें, तो ये हर किसी को हैरान करती है, राजा महाराजाओं के वंशज होने के नाते उनके पास अकूत संपत्ति है, जो लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के करीब है।
- बात अगर Padmanabh Singh के घर की करें, तो जयपुर के राम निवास महल में उनका निजी आलीशान apartment हैं। इसमें बेडरूम, dressing rooms, private dining room, private kitchen, पूल और एक बड़ा बरामदा भी है।
- Padmanabh Singh के पास कारों की कोई कमी नहीं है, उनके पास कई तरह की luxury और काफी महंगी कारें तो हैं ही, साथ ही उनके पास कई vintage cars भी मौजूद हैं जो उनकी Parking की शोभा बढ़ाती हैं।
conclusion
दोस्तों- आज के इस पोस्ट में आपने Padmanabh Singh Biography, Age, Height, Family, Facts, Caste, Wiki & More, maharaja padmanabh singh biography in hindi के बारे में जाना और मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आया होगा तो यदि आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसेक अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें धन्यवाद…